पटना शहर के बाईपास थाना क्षेत्र के लोहा गोदाम छोटी पहाड़ी रोड में बीती देर रात दो युवकों की हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा NMCH का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
इस मौके पर विजय कुमार सिन्हा ने जहां मृतक के परिजनों को सांत्वना दी, वहीं पुलिस अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए. बाद में नेता प्रतिपक्ष ने आलमगंज की दादर मंडी में मृतक चंदन कुमार के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला और इसे अपराधियों और भ्रष्टों का संरक्षक बताया. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर राजद के साथ सरकार बनाई है, तब से राज्य में अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का मनोबल बहुत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम और निडर हो गए हैं और उनसे शासन और प्रशासन का डर पूरी तरह से खत्म हो गया है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लगातार हो रही हत्याओं के बावजूद सरकार का प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह विफल हो गया है. विपक्ष के नेता ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बीजेपी ने राजद की जंगल राज सरकार को उखाड़ फेंका था, अब वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करेगी. विपक्ष के नेता ने कहा कि भाजपा राज्य में जंगलराज को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और इसे लेकर सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेगी.
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस दौरे पर लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. गौरतलब है कि बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने आलमगंज की दादर मंडी निवासी चंदन कुमार और आगमकुआं के छोटी पहाड़ी निवासी सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू की स्कूटर पर गोली मार कर हत्या कर दी, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. .
0 Comments