बिहार पुलिस का कारनामा,मर्डर के आरोपी को लोगों ने पकड़कर सौंपा, थाना ने छोड़ दिया |
बिहार police अक्सर अपनी करतूतों के कारण सुर्खियों में आती रहती है। ताजा मामला बेगूसराय का है, जहां हत्या के एक आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उस आरोपी को यह कहकर छोड़ दिया कि वह शातिर चोर है। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के बाघा चौरी में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक की पहले जमकर पिटाई की। उसके बाद गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी और लाश को पेड़ पर लटका दिया। मृतक राजा कुमार बाघा वार्ड- 24 निवासी लालबाबू पोद्दार का बेटा था। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
शुक्रवार की सुबह परिजनों ने पावरहाउस के समीप एनएच-31 पर शव को रख धरना पर बैठ गये। इससे दोनों ओ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। गुस्साये लोग हत्यारोपित को छोड़ने वाले लोहिनगर पुलिस पर कार्रवाई करने व हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
परिजनों को गुस्सा इस बात को लेकर ज्यादा था कि हत्यारोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए आरोपित को छोड़ दिया कि मृतक शातिर चोर था। करीब ढ़ाई घंटे बाद पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम टूटा। उसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
0 Comments